UP International Trade Show 2025: रूस बनेगा पार्टनर कंट्री, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
योगी सरकार के आमंत्रण पर उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, बिजनेस डेलिगेशन और सांस्कृतिक कलाकार होंगे शामिल .9 सदस्यीय सांस्कृतिक दल भी प्रस्तुत करेगा रूसी कला-संस्कृति .‘डूइंग बिजनेस इन रूस’ पर नॉलेज सेशन की होगी खास प्रस्तुति.
- योगी सरकार के आमंत्रण पर रूस ने दी पार्टनर कंट्री बनने की औपचारिक स्वीकृति
- बिजनेस डेलिगेशन बैंकिंग, ऊर्जा, स्किलिंग, शिक्षा और आईटी/आईटीईएस क्षेत्रों में करेगा सहभागिता
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे यूपीआईटीएस 2025 का शुभारंभ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 में इस बार रूस पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस मेगा इवेंट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रूस की ओर से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, उद्योग जगत के प्रमुख प्रदर्शक और सांस्कृतिक कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे।
2024 में वियतनाम बना था पार्टनर कंट्री
पिछले वर्ष 2024 में वियतनाम को पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल किया गया था। उस दौरान वियतनाम-इंडिया फोरम और यूपी-वियतनाम टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित हुए थे, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और पर्यटन सहयोग को मजबूती मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश आज न केवल भारत का ग्रोथ इंजन है, बल्कि वैश्विक निवेश का नया हब भी बन रहा है। रूस के साझेदार देश बनने से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और नई पहचान मिलेगी।
रूस ने दी आधिकारिक स्वीकृति
प्रदेश सरकार ने 27 मई 2025 को भारत के मास्को स्थित दूतावास के माध्यम से रूस के प्रमुख मंत्रालयों—मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड, मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड हायर एजुकेशन और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर—को औपचारिक निमंत्रण भेजा था। साथ ही रूस की बड़ी व्यापारिक संस्थाओं जैसे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ रशिया, बिजनेस रशिया, ओपोरा रशिया** और विभिन्न ट्रेड बॉडीज़ से संवाद किया गया। इसके जवाब में रूस ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपनी भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
बिजनेस और कल्चरल डेलिगेशन होगा आकर्षण
रूस की ओर से आने वाले प्रतिनिधिमंडल में बैंकिंग, ऊर्जा, स्किलिंग, शिक्षा और आईटी/आईटीईएस सेक्टर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। वे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्तर के अधिकारियों से मुलाकात कर व्यापारिक अवसरों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही रूस का 9 सदस्यीय सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देगा, जो भारत-रूस सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
नॉलेज सेशन और निवेश अवसर
ट्रेड शो में ‘डूइंग बिजनेस इन रूस’ पर विशेष नॉलेज सेशन आयोजित होगा। इसमें भारतीय और यूपी के उद्योगपतियों को रूस में निवेश और व्यापारिक अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस सत्र के जरिए दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग और निवेश को नया आयाम मिलेगा।
‘विकसित यूपी @2047’ :हर परिवार को पक्का घर, हर गांव को बुनियादी सुविधाएं देने का संकल्प
बागी बलिया बलिदान दिवस : जब बलिया ने फूंका था आज़ादी का बिगुल



