State

यूपी के डीजीपी ने की श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा

अयोध्या । यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी रविवार को श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा सहित रेंज की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। सुबह लगभग नौ बजे सर्किट हाउस पहुंचे डीजीपी श्री अवस्थी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उन्होंने आईजी डॉ. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी से शांति और कानून व्यवस्था संबंधी विषयों पर बातचीत की। उन्होंने परिसर की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। अफसरों से बातचीत करने के बाद श्री अवस्थी रामनगरी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और श्रीराम जन्म भूमि कार्यशाला सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण भी किया।

डीजीपी के पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button