- देवेश मोहन
सोनभद्र : बेमौसम बारिश की वजह से 7 लोगों की मौत हो गयी । घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है । बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे । ओले इतने बड़े-बड़े थे कि जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि वहीं पास में बैतरा नाला में पानी भर जाने के कारण इसमें दो बच्चे समेत चार महिलाएं बह गई ।
बताया जा रहा है कि बहाव इतना तेज था कि जब तक सभी लोग संभलते तब तक पानी का बहाव उन्हें दूर बहा ले गया । घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अब तक पानी में बहने वाले 5 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि अभी भी एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना को लेकर सीएम योगी ने भी दुःख जताया है और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाया जाए ।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने शनिवार को बताया कि गड़वान गांव से बैतरा नाला के पास जंगल में छह लोग शुक्रवार शाम लकड़ी बीनने के लिए गये थे। देर शाम अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने लगे। इसी बीच बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया जिसमें छह लोग पानी के चपेट आकर नाले में बह गये।