
वाराणसी। जगतपुर में मंगलवार को मिले युवक के शव की शिनाख्त लहरतारा के मिसिरपुरा निवासी 23 साल के सिकन्दर के रूप में हुई। परिजनों ने शिनाख्त करते हुए हादसे में मौत से इनकार किया है। आरोप है कि शराब पार्टी के बाद उसके दोस्तों ने हत्या कर शव फेंक दिया।
युवक के पिता उमाशंकर व अन्य परिजनों ने मंडुवाडीह थाने पहुंच कर शिनाख्त की। उनका आरोप है कि सिकंदर किसी सड़क दुर्घटना में नहीं मरा है बल्कि उसकी हत्या करके शव सड़क के किनारे फेंका गया था। वह अविवाहित था। सफाई का काम करता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक सिकंदर सात नवंबर को सुबह आठ बजे काम के लिए साइकिल से घर से निकला। शाम तक घर नहीं वापस आया। परिजन खोजबीन करने लगे। उनका आरोप था कि मुढ़ैला के पास अपने मित्रों के साथ शराब पी और उसके मित्रों ने उसे यहां मार कर फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।