
केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने अमृत कलश में किया पावन मिट्टी का संग्रहण
महराजगंज । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विधान सभा पनियरा के ग्राम सभा गांगी बाजार, सौरहा, देवीपुर,रजौडा पंजुम,इलाहाबास और नेवास पोखर मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुड्डु सिंह ने किया।केन्द्रीय मंत्री ने मां सरस्वती डिजिटल लाइब्रेरी सतगुरु मुजुरी का उद्घाटन, पनियरा ब्लाक परिसर मे पशु चिकित्सालय का पुनर्निर्माण का शिलान्यास तथा बभनौली मे मनोज मद्धेशिया के स्टील प्लांट का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री के अगुआई मे भारत माता की जयघोस के साथ घर घर जा कर लोगो से आग्रहपूर्वक एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल अमृत कलश में मांगा। इस अवसर बोलते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इस अभियान की शुरुआत भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ के दिन से किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत कलशों में लाई गई मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा दिल्ली में एक शिलाफलकम स्थापित की जाएगी जिस पर देश के उन शहीदों का नाम अंकित होगा जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की आजादी के नायकों के सम्मान में किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर एवं वीरांगनाओं को सम्मान देना हर भारतीय का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भुला दिए गए स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि देश की राजधानी मे जी 20 कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री ने विश्व गुरु बनने का रास्ता प्रशस्त कर दिया है। दुनिया अब हमे सुनती और समझती है। केन्द्रीय मंत्री ने महराजगंज जनपद मुख्यालय को रेल लाइन से जोडने के भारत सरकार द्वारा जारी राजपत्र के लिए जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा की महराजगंज के चतुर्दिक विकास के लिए रेल मार्ग की आवश्यक्ता थी जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर जन आकांक्षाओ को पुरा करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पनियरा के बिधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पहले से कहीं अधिक जागृत हुई है। प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर सभी देशवासी ने अपने घर पर तिरंगा लगाने का ऐतिहासिक कार्य किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश भयमुक्त प्रदेश बन गया है। अपराधी और माफिया का मनोबल टूटने से व्यापारी और आम जन चैन से है। कार्यक्रम का संयोजन ब्लाक प्रमुख बेद प्रकाश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश यादव ,सैफ खान प्रबंधक पनियरा इण्टर कालेज,महेंद्र सदस्य जिला पंचायत,उमेश जयसवाल चेयरमैन पनियरा प्रवीण कृष्ण,सतीश सिंह,अंगद गुप्ता सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।