
अवांछनीय तत्वों ने उखाड़ी हनुमानजी की मूर्ति, कार्रवाई में जुटी पुलिस
मीरजापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली खास गगांव में बुधवार की रात अवांछनीय तत्वों के प्राचीन हनुमानजी मंदिर में स्थापित मूर्ति को उखाड़े जाने से ग्रामीणों में रोष है।
भुइलीखास गांव में प्राचीन हनुमानजी मंदिर की प्राचीन मूर्ति की ग्रामीण प्रतिदिन पूजा करते हैं। मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद गुरुवार की सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो हनुमानजी की मूर्ति को उखड़ा देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों को दी।
जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गए। ग्राम प्रधान अनीता जायसवाल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अदलहाट विजय कुमार चौरसिया ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मूर्ति उखाड़े जाने की तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)