
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना रिजावली क्षेत्र में शनिवार को एक असंतुलित रोडवेज बस ने कार और टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी गई।इस भीषण दुर्घटना में मौके पर पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये।जनपद के रिजावली थाना क्षेत्र में आज टूंडला एटा रोड पर तजापुर पुलिस चौकी के पास उस समय अफरा तफरी मच गई,जब एटा की ओर से टूंडला जा रही रोडवेज बस द्वारा असंतुलित होते हुए आगे चल रहे कार और टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी गई। (वार्ता)