Crime

बलिया में दो बाइकों की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

गड़वार मार्ग पर हुआ हादसा, दो अन्य की हालत गंभीर

बलियाः जनपद बलिया के गड़वार मार्ग पर गड़वार थाना अंतर्गत नारायनपाली गांव के समीप दो बाइको की आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें बाइक मुन्नीलाल (35) एवं सिंटू वर्मा (27) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य चेतन (30) और राहुल (28) की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए बलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

दुर्घटना के बाद जुटी भीड़, पहुंची पुलिस

गड़वार थाना के नारायनपाली के समीप हुए भीषण बाइक हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा व इंस्पेक्टर क्राइम अंशुमान यदुवंशी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button