प्रतापगढ़ (उप्र),। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस उपाधीक्षक रमेश चन्द्र ने शनिवार को बताया कि विकास (18) और मनीष उर्फ़ अफसर (19) पट्टी कोतवाली क्षेत्र में सई नदी के मोहड़ा घाट पर शुक्रवार शाम नहाने गए थे तभी गहरे पानी में जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाले। पुलिस ने पंचनामा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिये हैं।