
बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे दुबौलिया थानाक्षेत्र के मोजपुर गांव के समीप रविवार को सरयू नदी मे नहाने गये 09 बच्चों मे से दो की डूबने से मौत हो गयी और दो लापता हो गये।पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के मोजपुर गांव के समीप सरयू नदी मे गर्मी से निजात पाने के लिए 9 बच्चे नहाने गये थे और नहाने के दौरान सभी डूबने लगे। ग्रामीणों ने पहुंच कर 5 बच्चो को बचा लिया लेकिन चार बच्चे पिपरी ग्राम निवासी काजल (14) ,पार्वती (20),शलिनी (17),तथा रमवापुर ग्राम निवासी सोहन (14)गहरे पानी मे डूब गये जिससे काजल तथा पार्वती की मौत हो गयी है। (वार्ता)