Crime

वारदात करने जा रहे स्कार्पियो सवार दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर। महराजगंज पुलिस ने 27/28 नवंबर की रात चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर स्कार्पियो वाहन सवार दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिस्टल, कारतूस के अलावा रुपये बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि महराजगंज- कंधी मार्ग पर स्कार्पियो सवार शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने जाने वाले हैं। इस पर उन्होंने जनौर गांव के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी।

करीब नौ बजे संदिग्ध स्कार्पियो आती दिखी। रुकने का संकेत देने पर उस पर सवार दो व्यक्ति और तेज रफ्तार से भागने लगे। पीछा कर दोनों को वाहन समेत पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक खोखा, 5170 रुपये व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार कथित अपराधियों में एक सिद्धार्थ विक्रम सिंह (निवासी गांव बरईपार, थाना मछलीशहर) और दूसरा विशाल सिंह (निवासी गांव बदलापुर खुर्द, थाना बदलापुर) है। थानाध्यक्ष ने बताया दोनों के विरुद्ध पहले से ही मछलीशहर में दो व महराजगंज थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button