UP Live

नीट परीक्षा में दुद्धी क्षेत्र के दो होनहारों ने लहराया अपना परचम

दुद्धी, सोनभद्र : मेडिकल की प्रवेश परीक्षा “नीट” में दुद्धी के छात्रों ने परचम लहरा क्षेत्र को नया आयाम दिया है। रिजल्ट घोषित होने पर क्षेत्र सहित छात्रों के घरों में खुशी का माहौल हो गया। परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रिजल्ट के बाद युवाओं में काफी उत्साह रहा। दुद्धी निवासी गोपाल अग्रहरि की बिटिया श्रद्धा रानी ने 2021 में आईसीएससी इंटरमीडिएट में जिला टॉपर रही। राजस्थान कोटा से तैयारी करने के बाद नीट में चयन हुआ है। श्रद्धा के दो भाई दो बहनें हैं। सभी भाई बहन आईसीएससी बोर्ड में अव्वल रह चुके हैं। रिजल्ट आने के बाद चयन होने के सूचना मिलते ही पिता गोपाल अग्रहरि एवं छात्रा के मामा दिनेश अग्रहरि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।श्रद्धा रानी ने कहा कि हमारे माता-पिता के साथ मामा जी का सहयोग एवं आशीर्वाद मिलता रहा। इस परिणाम का श्रेय अपने अभिभावकों को देती हूँ।

परमानंद गुप्ता
परमानंद गुप्ता

वहीं दुद्धी क्षेत्र के महुअरिया गांव निवासी एक छात्र परमानंद गुप्ता की लगातार 5 वर्ष संघर्ष करने के बाद नीट परीक्षा में कामयाबी मिल ही गई। चयन होते ही गांव में खुशियां की लहर दौड़ गई। छात्र परमानंद गुप्ता ने कहा कि पिता सत्यदेव व माता शिला देवी ने घर के एक किसानी कार्य कर मुझे इस काबिल बनाया। माता पिता का सहयोग इसी तरह मिलता रहे। उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव के ही विद्यालय में पढ़ाई कर राजस्थान कोटा से तैयारी करने में जुटा रहा। कई प्रयास करने के बाद मंगलवार को रिजल्ट आया जिसे देखने के बाद मन प्रफुल्लित हो गया। इस रिजल्ट से हमारे घर के अभिवावक बहुत की उत्साहित हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button