
पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस के असलहे छीन कर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलीबारी में दो बदमाश घायल हुए है जबकि तीन पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोट आई है।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पनवाड़ी क्षेत्र के नकरा गांव में हुए बवाल के आरोपी पांच अभियुक्तों को पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया था, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था।
आरोप है कि रास्ते मे दो आरोपियों ने पुलिस जवानों की सरकारी रायफल छीनकर भागने की कोशिश की, जिन्हें हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में आरोपी दर्शन सिंह व मोनू के पैर जख्मी हुए है, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। (वार्ता)