Crime

सड़क हादसे में कार सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत, दो घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जिंदल मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार को दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि आज सुबह छह बजे जिंदल मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्‍कर में चिकित्सा की पढ़ा कर रहे दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक पीड़ित रिम्स में पढ़ाई करते थे। इस हादसे के बारे में पीड़ितों के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।(वार्ता)

खेत जोताकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दबकर पिता-पुत्र की मौत

रायगढ़ । स्वयं के खेत की जुताई कर वापस घर लौट रहे पिता पुत्र की ट्रेक्टर पलटने से दर्दनाक मौत गई है। हादसे से पूरे गांव मातम पसर गया है। जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली हैं।जानकारी के मुताबिक बीरेंद्र पटेल ने सूचना देते हुए बताया कि उमेंद्र पटेल उम्र 43 साल ग्राम चारभांठा का रहने वाला है। जो पेशे से खेती किसानी किसान है। मानसून के आगमन होते ही किसान वर्ग खेती किसानी से जुट गया हैं।

उमेंद्र भी मानसून के चलते खेत तैयार कर रहा है।जिसके चलते वह स्वयं के ट्रेक्टर वाहन में खेत की जुताई करने गया था। उसके साथ उसका पुत्र आशीष पटेल उम्र 17 साल भी था। आशीष वर्तमान में कक्षा 12 वीं की पढ़ाई के उपरांत कालेज की तैयारी कर रहा था। वही वह अपने के काम मे हाथ बटाता था।जिस वजह से खेत की जुताई करने गया था। सुबह खेत की जुताई करने के बाद करीब 12 बजे वापस लौट रहा था इस दौरान गांव के ही चारभांठा तालाब के आगे ट्रेक्टर बेकाबू होकर पलट गया। पिता पुत्र पलटे ट्रेक्टर के नीचे दब गए।इस हादसे को देखकर स्थानीय प्रत्येक दर्शियों ने दौड़ लगाकर राहत और बचाव कार्य के लिए जुट गए, किसी तरह ट्रैक्टर को हटाते हुए दोनों को एपेक्स अस्पताल लेकर गए जहां पिता पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए या डॉक्टर ने उन्हें आरंभिक जांच में मृत घोषित कर दिया।

घर के मुखिया और ई इकलौते बेटे की मौत से सहमे ग्रामवासी

ब्राह्मणों की माने तो आशीष घर में दो भाई बहनों में छोटा था उसकी बड़ी बहन कॉलेज में अध्यनरत है इसी तरह उसके पिता के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।इकलौते पुत्र परिवार के मुखिया पूरा परिवार मानव सदमे में है इसी तरह हादसे से गांव के लोग भी विचलित नजर आए उन्हें भी अस्पताल में गमगीन अवस्था में देखा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक जिस जगह हादसा हुआ है वह दुर्घटना रहित है। इस तरह गांव में एक घर से दो की मौत से शोक व्याप्त है।

तीन बाइक सवारों को ट्रक ने ठोका, एक की मौत

रायगढ़ । सब्जी लेकर घर लौटते समय पेट्रोल भरवाने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को विपरीत दिशा से सामने से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया।जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति चोटिल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। जूटमिल पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ली हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सुशील सिदार पिता भगत राम उम्र उम्र 37 उम्र वर्ष सांगीतराई सिदार पारा थाना जूटमिल का रहने वाला है। मृतक सुशील सिदार अपने मोटरसाइकिल सीजी 13 ए एफ 0463 हीरो होंडा से शाम को सब्जे लेने के लिए अपने चाचा श्याम पटेल, गांव के व्यक्ति बंशीधर के साथ गया था।वही रात में जब वापस घर लौट रहे थे तभी करीब 9 बजे के आसपास पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दुर्गा राइस मिल के पास गलत दिशा आ रही ट्रक ने बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का परखच्चे उड़ गया तथा इस दुर्घटना से तीनों दूर छिटक गए वहीं, सुशील को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। जबकि बंशी धर और श्याम पटेल घायल है। जिनका उपचार चल रहा है।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत

रायगढ़ । नियमों के विपरीत और हेलमेट बैगेर वाहन चलाने से इन दिनों मोटरसाइकिल चालकों को उनके ही गलतीं का खामियाजा जान देकर चुकानी पड़ रही है।जिसमे चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में बीती रात पंडरीपानी लक्ष्मी मंदिर मोड़ में आमने सामने दो बाइक में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान छपरा, बिहार का रहने वाला था और एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जामगांव के रूप में हुआ है।जानकारी के हादसा मंगलवार रात करीब 9:30 उपेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से वापस आ रहा था। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र गजमार पहाड़ के पीछे पंडरीपानी लक्ष्मी मंदिर के पास मोड़ में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में उपेंद्र सिंह सहित उनकी बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।हादसे के बाद दूसरी बाइक का सवार मौके से फरार हो गया।

घटना के दौरान उपेंद्र सिंह को सिर और पेट में गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में उन्हें मेट्रो अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। आज तड़के सुबह जिंदल फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान उपेंद्र सिंह की मौत हो गई।वहीं, अन्य दो घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस दुखद घटना ने उपेंद्र सिंह के परिवार और सहकर्मियों को शोक में है।बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जिला अस्पताल में पहुंचने से परिसर में गहमागहमी का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में जुट चुकी है।

पीडीएस चावल खाली करने आए ट्रक ने तोड़ा घर का बाउंड्री, दो पुलिसकर्मियों का बाइक भी क्षतिग्रस्त, रात में वार्ड नंबर 28 में वाहन आया था चावल खाली करने, ट्रक की ठोकर से बाउंड्री और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने पर घर के अंदर मौजूद किराए में रहने वाले पुलिसकर्मियों का परिवार हुआ भयाक्रांत।घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास की।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button