Crime
अंगीठी के धुंए से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में अंगीठी के धुंए से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात की है। बताया जा रहा है कि नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बदायूं के तीन मजदूर बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। रात में अंगीठी के कोयले की गैस से तीनों की हालत बिगड़ गई।(वार्ता)