State

दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत

उन्नाव (उ.प्र.), जनवरी । जिले के बांगरमऊ कोतवाली इलाके में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि नानामऊ गंगा पुल पर घने कोहरे के चलते दो ट्रक आपस में टकरा गये, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया ।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि भिड़ंत में एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरा। गंगा में गिरे ट्रक में सवार तीन लोगों में से दो को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिल्हौर, कानपुर भेजा ।

पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे का इलाज जारी है। तीसरा ट्रक का चालक था जो ट्रक के नीचे फंस गया था । उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि मृतकों के नाम दानिश 19 वर्ष और ट्रक चालक जमुना प्रसाद 25 वर्ष के हैं ।

पुलिस ने बताया कि दूसरा ट्रक जो पुल पर ही लोडेड खड़ा है। उसके ड्राइवर तथा अन्य लोग मौके से फरार हैं। ट्रक को हटवाया जा रहा है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button