
जौनपुर में सड़क हादसे में दो मरे
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में शनिवार भोर एक तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आने से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि शम्भूगंज आदर्श इंटर कालेज के समीप वैसपार गांव के पास हुये हादसे में दोनों पिकप के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार जौनपुर से सुल्तानपुर के लिए चाउमीन लेकर जा रही पिकअप क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज के पास अचानक खराब हो गई। इस बीच लगभग चार बजे एक दूसरे पिकअप पर चाऊमीन की लदाई की जा रही थी। उसी समय जौनपुर से तेज रफ्तार में सुल्तानपुर की तरफ जा रहे टेलर ने दोनों पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज उमरपुर निवासी सचिन गुप्ता (25) और गौतम घोष (35) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चालक सोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया। (वार्ता)