
कुशीनगर । पटहेरवा थाना पुलिस और पशु तस्करों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए। तीसरे तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। इन तस्करों के पास से असलहा, कारतूस व एक ट्रक में गौवंश बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि तस्करों की पहचान बलरामपुर जिले के नहरिया निवासी सद्दाम, नसीर और महाराजगंज निवासी अनवर के रूप में हुई है। पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब अल्हादपुर नेशनल हाइवे- 28 के पास ये तस्कर गौवंश को बिहार भेजने की फिराक में थे।
सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने नेतृत्व में टीम ने तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देख तस्कर भागते हुए फायर करने लगे। बचाव में पुलिस ने फायर किया तो पैर में गोली लगने से दो तस्कर घायल होकर गिर पड़े। उन्हें पकड़ने के बाद भाग रहे तीसरे तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध हत्या का प्रयास व गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करों को जेल भेज दिया गया है।(हि.स.)