Crime

20 हजार के लिए दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस ने मित्र को 20 हजार रुपए न देना से बचने के लिए उसकी हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना के गांव सिकरापुर निवासी बबलू पुत्र रामकुमार ने 5 नवंबर की औरैया कोतवाली में अपने बेटे सूरज (21 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और बताया था कि वह औरैया में गैलवे कॉस्मेटिक कंपनी जो नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है उसमें काम करता था।

पुलिस ने तलाश शुरू की तो सूरज के साथ रहने वाले बिहार के ही अनिल पुत्र कमलेश कुमार निवासी वृति टोला चरगाह थाना सिरसिया जनपद पश्चिमी चम्पारन व दीपक राम पुत्र रविन्द्र राम निवासी सिमरीनमन वरई टोला थाना नवलपुर जनपद पश्चिमी चम्पारन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन पूछताछ में ही गलत बयान में पकड़े जाने पर जब पुलिस ने कड़ाई की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: