Health

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में तेरह करोड़ से अधिक मरीजों का उपचार

स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से यह मेला आम लोगों के बीच काफी पंसद किया जा रहा है.योगी सरकार में प्रदेशभर में निःशुल्क डायग्नोस्टिक सेवाओं के अंतर्गत मिल रही सीटी स्कैन की सुविधा.फ्री डायलिसिस की सुविधा सभी 75 जिलों में शुरू की गई, अब तक तीस हजार से अधिक रोगियों को लाभ मिला.चिकित्सा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सुधार कर रही है .

  • उत्तर प्रदेश में अब तक 35 लाख से अधिक मरीज ले चुके हैं इस योजना का लाभ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार हो रहे सुधार का असर जनता के बीच साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में अब तक तेरह करोड़ से अधिक मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। इन स्वास्थ्य मेलों में मरीजों को मुफ्त जांच, इलाज, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य मेले अब आम जनता के बीच खासे लोकप्रिय हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग इन मेलों में पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

डायग्नोस्टिक सेवाओं में हो रहा बड़ा विस्तार

प्रदेश के सभी जिलों में मुफ्त डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें मरीजों को सीटी स्कैन, एक्स-रे सहित कई जांच सेवाएं मुफ्त में दी जा रही हैं। अब तक करीब 35 लाख से अधिक मरीज इन सेवाओं का लाभ ले चुके हैं।

किडनी रोगियों के लिए राहत बनी मुफ्त डायलिसिस सेवा

किडनी के रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू की गई है। अब तक इस सेवा का लाभ 30 हजार से अधिक मरीजों को मिल चुका है। किडनी फेल होने की स्थिति में मरीज के लिए डायलिसिस अति आवश्यक हो जाता है। निजी अस्पतालों में डायलिसिस की महंगी फीस के चलते गरीब मरीजों के लिए ये सेवा वरदान साबित हो रही है।

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से जनता में बढ़ा भरोसा

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ मुफ्त जांच और मुफ्त डायलिसिस की सुविधाएं आमजन के लिए बड़ी राहत बनकर उभरी हैं। आगे भी इस तरह की सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। जिससे प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

टाटा मोटर्स और आईटीआई अलीगंज के बीच ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिए MOU पर हस्ताक्षर

जीवनोपयोगी तकनीकी का किफायती मॉडल विकसित करें प्रौद्योगिकी संस्थान : मुख्यमंत्री

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button