Crime

सात चौकी प्रभारी सहित तीन उप निरीक्षकों का स्थानांतरण

रोहनिया,वाराणसी। गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सात चौकी प्रभारी सहित तीन उप निरीक्षको के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

जानकारी के मुताबिक थाना राजातालाब के जक्खिनी चौकी पर तैनात उप निरीक्षक चौकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी को जक्खिनी से खजूरी चौकी का चौकी प्रभारी बनाया गया है। खजूरी चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक रविकांत चौहान को जक्खिनी का चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक अजय कुमार यादव को थाना राजातालाब के कस्बा चौकी राजातालाब का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी राजातालाब रहे ईशचन्द्र यादव को थाना जंसा के कस्बा चौकी का कमान सौंपा गया है।

इसी क्रम में चौकी प्रभारी कठिराव विवेक कुमार पाठक को पुलिस लाइन,चौकी प्रभारी जंसा कस्बा अरुण कुमार को पुलिस लाइन,थाना मिर्जामुराद पर तैनात उप निरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा को चौकी प्रभारी कठिराव,चौकी बाबतपुर पर तैनात उप निरीक्षक इंदुकान्त पांडेय को चौकी प्रभारी बाबतपुर बनाया गया। चौकी प्रभारी करधना रहे उप निरीक्षक विनोद कुमार पटेल को चौकी बाबतपुर पर भेजा गया। वही प्रमोद कुमार यादव को चौकी प्रभारी करधना स्थानांतरित किया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button