Crime

ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर बस से टकराया, दो की मौत

पाली । जिले के जाडन में ओम आश्रम के निकट सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर सोजत से पाली की तरफ तेज गति से आ रहा एक ट्रेलर आगे चल रही निजी बस से साइड से टकरा गया। इससे बस का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में महिला सहित दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस महिला की मौत हुई उसका पांच साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री भी चोटिल हुए हैंं।

शिवपुरा एसएचओ महेश गोयल ने बताया कि पवन ट्रेवल्स की बस सीकर से पाली होते हुए अहमदाबाद जा रही थी। जाडन के निकट ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से भिड़ गई। इससे बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। आधार कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान नागौर जिले की डीडवाना निवासी 42 साल की सरोज मिश्रा पत्नी नरसिंगराम और अहमदाबाद के द्वारका नगर निवासी 53 साल के बाबूलाल जांगिड़ पुत्र मुकुंदराम के रूप में हुई हैं। हादसे में पांच साल का कार्तिक घायल हो गया। जिसका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। दोनों मृतकों के शव पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है।

पुलिस के अनुसार बस सीकर से अहमदाबाद जा रही थी। जिसमें 30 सवारियां थी। ट्रेलर ने बस को चपेट में लिया। इससे बस का एक तरफ का हिस्सा सीट समेत टूट कर बिखर गया। गनीमत रही कि बस में सवारियां कम थी और हादसे में अन्य यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: