Crime

ट्रैक्टर ट्राली पलटी,दो मरे

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें दबकर एक महिला तथा एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सोमवार को यूनीवार्ता से बताया कि क्षेत्र के मिर्जापुर – बदायूं मार्ग पर रविवार रात में ट्रैक्टर ट्राली में भरकर श्रद्धालु गंगा स्नान करने जा रहे थे। सभी श्रद्धालु परौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गियूडी गांव के रहने वाले थे। इनका ट्रैक्टर आलू भरे ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करने में रोड के किनारे पलट गया।मीना ने बताया की ट्राली के नीचे दबकर अरुणा (40) तथा शिवानी (3) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button