Crime

बस में पीछे से कार व जाइलो में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

मृतकों में मां और मासूम बेटियां शामिल, आधा दर्जन घायल

अयोध्या । राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सवारियां उतर रही बस में पीछे से क्रेटा कार व जाइलो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माँ और दो मासूम बेटियां शामिल है। जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों में सभी गोंडा जनपद के बताए जा रहे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया और हाइवे पर लगे जाम को काफी मशक्कत के बाद हटवाया। तब जाकर हाइवे का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ।घटना रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर स्थित राम नरेश होटल के सामने की है। जहां लखनऊ से अयोध्या ओर जा रही बस शाम को भेलसर चौराहे पर सवारियां उतारने लगी, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार बस में पीछे से घुस गई और पीछे से ही जाइलो ने क्रेटा को टक्कर मार दी।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्रेटा के परखच्चे उड़ गए। गोंडा जनपद निवासी रियाज अहमद गुजरात में पूरे परिवार के साथ रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। शुक्रवार को गुजरात से गोंडा आ रहे थे। जैसे ही भेलसर चौराहे पर क्रेटा गाड़ी से परिवार के साथ पहुंचे की खड़ी बस में उनकी टकरा गई और भीषण हादसा हो गया।

क्रेटा में रियाज़ अहमद के अलावा उनकी पत्नी आयशा बानो लगभग 38 वर्ष,शिफा पुत्री रियाज अहमद 8 वर्ष,समायरा बानो पुत्री रियाज अहमद लगभग 5 वर्ष,साइमा लगभग 12 वर्ष,सिता लगभग 10 वर्ष निवासी पिपरा थाना ख़ुढारे जनपद गोंडा बुरी तरह घायल हो गए। वहीं जाइलो सवार दो लोगों के घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रियाज अहमद की पत्नी आयशा बानो लगभग 38 वर्ष, पुत्री शिफा लगभग 8 वर्ष व समायरा बानो लगभग 5 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष उपाध्याय ने बताया दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं बस का ड्राइवर फरार हो गया है।

ट्रैक्टर ट्राली में दबकर युवक की मौंत, परिजनो में मचा कोहराम

हमीरपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल बंगरा रोड में चौराहे के पास झांकर लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गया। हादसे में दबकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, भेड़ी डांडा गांव निवासी देवेंद्र (35) वर्ष पुत्र राघव प्रजापति गांव के प्रधान का ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार को खंडौत गांव से बबूल के पेड़ो के झांखर लेकर धौहल स्थित मोरम के डंप में ले जा रहा था। तभी ट्रेक्टर बंगरा गांव से एक किलोमीटर दूर छेड़ी बरखेड़ा चौराहा ही पहुंचा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर छेड़ीबेनी रोड की पुलिया से टकरा गया व ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। कूदने के चक्कर में नीचे चालक देवेन्द्र दब गया। मौके पर पहुचीं पुलिस देवेंद्र को अस्पताल लेकर पहुचीं जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक दो भाई थे, दोनों की शादी हो गई थी। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चला रहा था। मृतक की विकलांग पत्नी दुर्गेश के अलावा एक वर्ष की लड़की अनुराधा को छोड़ गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उपनिरीक्षक वकील अहमद ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button