National

तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची दिल्ली-फरीदाबाद

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जहां एक ओर इस हफ्ते पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं, वहीं भारतीय रेलवे ने बुधवार को तीन ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ की मदद से दिल्ली और एनसीआर को 400 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

दिल्ली-एनसीआर पहुंची तीन ऑक्सीजन एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि आज तीन ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन दिल्ली और फरीदाबाद के स्टेशनों पर ऑक्सीजन लेकर पहुंचीं। पहली ट्रेन, गुजरात के हापा से पांच टैंकरों में 103.64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन, मुंद्रा पोर्ट कार्गो कॉम्प्लेक्स (अहमदाबाद डिविजन ) से सात टैंकरों में 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आईसीडी तुगलकाबाद (दिल्ली) पहुंची। वहीं तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन बोकारो से छह टैंकरों में 163.17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर फरीदाबाद (हरियाणा) पहुंची।

बता दें, भारतीय रेलवे देश भर में विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की मांग पर सक्रियता से काम कर रहा है और ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है। रेलवे ने अब तक विभिन्न राज्यों में 103 टैंकरों में लगभग 1585 मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा उपयोग हेतु ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। 27 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पहले ही पूरी कर ली है, जबकि 6 और ऑक्सीजन एक्सप्रेस 33 टैंकरों में 463 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर पहुंच रही हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button