Crime
कार-ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
कैथल : हरियाणा के कैथल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा शुक्रवार देर रात तब हुई , जब परिवार के तीन सदस्य पति ,पत्नी और पुत्री खाटू श्याम धाम से वापस पंचकुला जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गयी। घटना में कार में सवार तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त हरियाणा पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कुमार (61), पुलिस के वायरलेस विभाग में उपनिरीक्षक उर्मिल दत्ता (57) और चेतना (28) के रूप में हुई है।(वार्ता)