
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में कश्मीरी पंडित के कथित हत्यारे समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया।अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त बलों को आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद शोपियां के मुंझ मार्ग इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान के शुरू किया गया। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा,“तलाश अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त सुरक्षा दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसका प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में, तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए।”पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और दो ग्रेनेड सहित कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
पुलिस ने मारे गए लोगों की पहचान शोपियां निवासी मोहम्मद लतीफ लोन, अनंतनाग निवासी उमर नजीर भट और बारामुला के दानिश हुसैन काकरू के रूप में की है।कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा,“मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लतीफ एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या में शामिल था। वहीं, मारा गया आतंकवादी उमर नजीर नेपाल के बहादुर थापा की हत्या सहित कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल था।”
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडित भट की 15 अक्टूबर को चौधरी गुंड शोपियां स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।श्री विजय कुमार ने अभियान को एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा,“पिछले तीन वर्षों में नागरिक हत्याओं में शामिल सभी आतंकवादी मॉड्यूल को निष्प्रभावी कर दिया गया है और केवल एक ही बचा है जिसे जल्द ही निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।”(वार्ता)