
ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह घने काहरे के चलते आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उत्तप्रदेश के मैनपुरी निवासी तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मैनपुरी निवासी रमेश चंद्र शर्मा (50) दो दिन पहले अपने परिवार और मित्रों के साथ नववर्ष मनाने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर गये थे। जहाँ से रात में वे दो कारों द्वारा वापस मैनपुरी लौट रहे थे।
इसी दौरान घाटीगांव राजमार्ग पर स्थित कुंवर होटल के सामने उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा था। हादसे में रमेश चन्द्र शर्मा, सोहम शर्मा (08) और रोहित गुप्ता (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक शिवाजी शर्मा और उसकी मां ओमवती शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।