Crime
प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला,तीन हिरासत में
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के दियोरिया कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 ने निजी वाहन से घायल प्रेमी को इलाज के लिए बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रेमिका के घर वालों पर उसके प्रेमी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। तहरीर प्राप्त होने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (वार्ता)