
बहराइच में सड़क हादसे में तीन मरे
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर के मजरा चमारनपुरवा गांव निवासी सुरेश की शादी खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना के मजरा कोठार में हुआ है। सुरेश इस समय मुंबई में काम करता है।
होली में सुरेश की पत्नी प्रीति मायके नहीं जा सकी थी।गुरुवार रात प्रीति और उसका पुत्र अंकित (6), चाचा आशाराम और परिवार के ही गंगाराम एक बाइक पर सवार होकर प्रीती के मायके बकैना गांव के लिए रवाना हुए। बाइक सवार हरदी थाना क्षेत्र के राजीचौराहा मार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।(वार्ता)