सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को ट्रैक्टर ट्राली और आल्टो कार की आमने सामने की टक्कर में गंगा दशहरा पर कासगंज क़े सोरों से गंगा स्नान कर लौट रहे कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी व दो गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सरला देवी,पिंकी और गिरीश शामिल, गोविन्द और कुमारी दया गंभीर घायल हुई हैं। ये सभी लोग फिरोजाबाद क़े सिरसागंज, शिकोहाबाद और आगरा क़े निवासी तथा एक ही परिवार क़े सदस्य हैं।
एटा जनपद क़े रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर आल्टो कार व ट्रैक्टर ट्राली क़े बीच हुई टक्कर से ये भीषण हादसा हुआ है।सभी श्रद्धालु फिरोजाबाद जनपद क़े शिकोहाबाद से रात 11 बजे दो कारों में सवार होकर कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने गए थे। गंगा स्नान कर वापास लौटते समय एटा जंपाद में रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर ये हादसा हुआ।सूचना पर एटा क़े वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस फ़ोर्स क़े साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जहां घायलों का हाल चाल लिया और पुलिस की देख रेख में बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई। (वार्ता)