
प्राइवेट यूनीवर्सिटी में एक माह में तीन मौतें, प्रशासन सवालों के घेरे में
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की चर्चित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) से फिर एक बार सुसाइड का मामला सामने आया है। गुरुवार को यहां एमबीबीएस छात्र की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। एक महीने में इस यूनीवर्सिटी में हुआ मौत का यह तीसरा मामला है लेकिन तीनों घटनाओं में समानता यह है कि सुसाइड नोट किसी में भी नहीं मिला।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि आज़ तड़के सूचना मिली थी कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड़ स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी ( तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी) टीएमयू के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के छात्र ओशो राज उर्फ़ बसु छात्र की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। (वार्ता)