State

ताज एक्सप्रेस में आग लगने से तीन कोच क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली : नयी दिल्ली से चल कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जाने वाली 12280 ताज एक्सप्रेस में आज अपराह्न आग लगने से तीन कोच क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हज़रत निजामुद्दीन से अपराह्न चार बजकर पांच मिनट पर रवाना होने के बाद ताज एक्सप्रेस ओखला से 04.20 बजे रवाना होकर तुगलकाबाद पूर्वी केबिन की ओर बढ़ी उसके कुछ ही क्षणों बाद ट्रेन में आग देखी गयी।

सूत्रों के अनुसार तीन कोच आग की चपेट में आ गये।रेलवे के मुताबिक इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्रियों ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया। दमकल गाड़ियाें के मौके पर पहुंच जाने के बाद करीब सवा पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजहों के बारे में रेल अधिकारियों ने कुछ भी कहने में असमर्थता व्यक्त की। इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि ट्रेन में आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button