Breaking News

सोनभद्र में लूट एवं नकबजनी के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो फरार

सोनभद्र-
यूपी के सोनभद्र में क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने लूट व नकबजनी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट व नकबजनी के रुपये भी बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 18 अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक रोडवेज तिराहे के पास घटित घटना लूट एवं अम्बेडकर नगर में हुए नकबजनी से सम्बंधित अभियुक्तगण दण्डइत बाबा मन्दिर परिसर में मौजूद हैं। यदि शीघ्रता दिखाई जाये तो पकड़े जा सकते हैं । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर देखा गया तो मन्दिर के अन्दर दो पुरुष एवं एक महिला बैठे दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गये। मन्दिर के बाहर से ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। मौके से तीनों ही अभियुक्तगण को आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पूछने पर तीनों ने अपना नाम रोहन तिवारी निवासी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार, राहुल कुमार तिवारी निवासी दिग्घीकला, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार तथा रीना देवी निवासिनी छिपीटोला चौहट्टा, थाना नगर हाजीपुर, जनपद वैशाली,बिहार बताया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि लूट की घटना में राजा तिवारी निवासी कमालपुर सिंधिया, थाना बिठ्ठुपुर, जनपद वैशाली, बिहार व रचित तिवारी निवासी छिपीटोला, चौहट्टा, थाना हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार भी सम्मिलित थे, जो फरार हैं। महिला रीना तिवारी उपरोक्त लूट एवं नकबजनी का माल अपने पास रखती थी । पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का 43 हजार रुपया नगद, घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, दो आधार कार्ड व एक पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक तथा नकबजनी का 25हजार रुपया नगद, एक जोड़ी पायल, चार अदद सफेद धातु का बना मीना बरामद किया गया । गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। वही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में सुभाष चन्द्र राय, प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज, श्यामबहादुर यादव प्रभारी एसओजी टीम, सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विंलांस सेल, अमित कुमार त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम, कृष्णावतार सिंह, प्रभारी चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी सुकृत, आरक्षी उमेश गौतम, रविन्द्रनाथ मिश्रा, विनोद कुमार यादव, अजीत यादव, हसनैन अहमद, सिम्पी सिंह, जगदीश मौर्या, अरविन्द सिंह, चन्द्रभान यादव, अमर सिंह, जितेन्द्र यादव, रितेश सिंह पटेल, हरिकेश यादव, प्रकाश सिंह शामिल रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button