भारत सहित दुनियाभर में वैक्सीनेशन पर जोर : कहीं दिए जा रहे लुभावने ऑफर, कहीं धमकियां…
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है और ये स्थिति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में है। जानकारों का मानना है कि इस महामारी से निपटने के लिए रामबाण इलाज सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन लगवाना है। ऐसे में लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक बनाने और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
कई देशों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को तरह-तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। कुछ देश वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मुफ्त में खाना तो कुछ देश मुफ्त में शराब दे रहे हैं। वहीं चीन में लोगों को डरा धमकाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस देश में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं..
भारत-
भारत में इस तरह के कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। दिल्ली और कनॉट प्लेस के कई रेस्त्रां और होटल वैक्सीन लगवाने वालों को 25-30 फीसदी की छूट दे रहे हैं। वहीं लोगों तक मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी पहुंचाई जा रही है।
अमेरिका में लोगों को छुट्टी, कैब के किराया का ऑफर
अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स, एटीएंडटी, टारगेट, ट्रेडर, जोस जैसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए अपने कर्मचारियों को छुट्टी सहित कैश देने की घोषणा की है। कर्मचारियों को वैक्सीन सेंटर तक आने जाने के लिए 30 डॉलर यानी करीब 2200 रुपये कैब के किराये के तौर पर दिए जा रहे हैं।
ऐसे ही जानी-मानी डोनट कंपनी क्रिस्पी क्रीम ने वैक्सीन लगवाने के लिए साल 2021 के आखिर तक रोज एक मुफ्ट डोनट देने की घोषणा की है। लोगों को इसके लिए बस वैक्सीन लगवाने का कार्ड दिखाना होगा।
अमेरिका ओडियो में मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने तो वैक्सीन लगवाने वाले 2021 लोगों को मुफ्त में बीयर देने का ऑफर रखा है। मिशिगन में मेडिकल मारिजुआना यानी गांजा बेचने वाली कंपनी वैक्सीन लगवाने वालों को प्री-रोल्ड ज्वाइंट (गांजा) दे रही है।
एशिया और यूरोप
लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कैब एग्रीगेटर एप उबर भारत समेत पूरे एशिया, उत्तरी अमेरिका और यूरोप में अक्षम लोगों को वैक्सीन सेंटर तक लाने और छोड़ने के लिए एक करोड़ फ्री राईड्स दे रहा है।
चीन में कोरोना टीका लगवाने के लिए ऑफर भी, धमकी भी
चीन में कुछ जगहों पर जहां सरकार और कंपनियां लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं तो वहीं हेनान प्रांत के शहर में प्रशासन लोगों को धमकी भी दे रहा है। बीजिंग में कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर मैकडॉनल्ड्स टीका लगवाने वाले लोगों को एक के साथ एक आइसक्रीम दे रहा है। इसके अलावा एक सरकारी फोटो स्टूडियो वैक्सीन लगवाने पर शादी की एल्बम पर दस फीसदी तक की छूट दे रहा है। हेनान प्रांत के वानचेंग शहर में लोगों को धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने वैक्सीन नहीं ली तो उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही घर छीनने और शहर से बाहर निकालने की भी धमकी भी दी जा रही है।
इजराइल
इजराइल के कई बार और रेस्त्रां लोगों को मुफ्त में खाना और ड्रिंक्स दे रहे हैं। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को रेस्त्रां की ओर से मुफ्त में खाना दिया जाएगा, इसके लिए कई बार और रेस्त्रां ने सरकार के साथ समझौता किया है।