आकांक्षी विकास खंड मिठौरा में चिंतन शिविर का किया गया आयोजन
महराजगंज। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी विकास खण्ड मिठौरा को डेवलेपमेंट स्ट्रेटजी बनाने के लिए सोमवार को ब्लाक सभागार में चिंतन शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अधिकारी संतोष कुमार राय ने किया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम और स्वास्थ्य विभाग के साथ चिंतन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा आपका ब्लाक आकांक्षात्मक ब्लाक है जिसे गुणवत्ता पूर्ण ब्लाक बनाये जो सभी मामलो मे पूर्ण हो। राज्य स्तर पर इसका नाम हो। कभी कभी ऐसा शिकायत आता है कि शौचालय मे गंदगी है,ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों मे बिजली,पानी स्वच्छ्ता विद्यालय का कायकल्प नही हुआ है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग के कार्यकर्ताओ से कहा आप समय से पुष्टाहार का लाभार्थियों को वितरण करे। पुष्टाहार मे कोई शिकायत आ रही है तो मुझे अवगत कराएं। एनआरएलएम विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी ग्राम सभाओ मे ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन कर समूहों की संख्या मे बढ़ोत्तरी करे। समूहों के माध्यम से पापड़, चटाई, हार्पिक आदि बनाये जिससे हम उनका जनपद स्तर पर प्रचार प्रसार करा सके।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त, खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत सुरेश चंद कन्नौजिया,एपीओ अजीत पांडेय, अखिलेश द्विवेदी, शिव कुमार, अनिल जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।