Breaking News

दुद्धी को जिला बनाने के लिए 30 घंटे का होगा उपवास

संघर्ष मोर्चा वृहद आंदोलन की बना रही रणनीति

दुद्धी, सोनभद्र- जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने सरकार की वादाखिलाफी से खिन्न होकर, आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 30 घंटे के उपवास का निर्णय लिया है। मंगलवार को कचहरी स्थित राजेंद्र भवन में चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की दशकों से की जा रही मांग को सरकार ने अनसुना कर, वादाखिलाफी का काम किया है। प्रदेश में वर्ष 2017 में हुई विस चुनाव के दौरान भाजपा के कई शीर्ष नेताओं ने खुले मंच से घोषणा किया था कि भाजपा की सरकार बनी तो दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित किया जायेगा।

लेकिन केंद्र व प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार बनने के आज करीब 5 वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी दुद्धी को जिला बनाने की घोषणा नही कर सकी।वक्ताओं ने चेताया कि प्रदेश की योगी सरकार यदि समय रहते दुद्धी को जिला बनाने की घोषणा नही करती है तो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने से गुरेज नही करेगा।जिसका खामियाजा 2022 के चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।वक्ताओं ने आंदोलन को धार देते हुए सर्वसम्मति से 24 व 25 सितम्बर को 30 घंटे का भूख हड़ताल करने का ऐलान किया।बैठक को दुबाए अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, रामलोचन तिवारी, रामपाल जौहरी,प्रभु सिंह, जवाहर लाल अग्रहरि, उदय लाल मौर्य,विष्णुकांत तिवारी,शिवशंकर प्रसाद,राजेंद्र, पीयूष,रामशंकर, अमरावती समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button