NationalState

भारी बारिश के चलते गिरी दिवार, 15 की मौत…

मुंबई । मुंबई में आज सुबह से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिसके चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। मुंबई के चेंबूर और विखरोली में दीवार ढहने से जहां अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। चेंबूर इलाके के भारत नगर में रविवार की सुबह एक बिल्डिंग की दीवार के गिर जाने से आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मलबे में दबने से अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी है, तो वहीं विखरोली इलाके में दीवार गिरने से अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है। दोनों इलाकों में हुई इस दुर्घटना में और कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की संभावना है।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टीम के मुताबिक अबतक 16 लोगों मलबे से निकाला जा चुका है, जिसमें से निकाले गए अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। टीम के मुताबिक अभी मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मुंबई में बारिश अभी भी जारी है जिसके कारण बचाव कार्य में काफी परेशानियां आ रही हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button