National

सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाए कोविशील्ड के दाम, अब वैक्सीन के लिए चुकाना होगा इतना…

पुणे । कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को लेकर राहत की खबर आ रही है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए इसकी कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया है। बता दें कि सीरम ने वैक्सीन के एक डोज की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं। निजी अस्पतालों के लिए अभी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी, निजी अस्पतालों को अभी 600 रुपये ही चुकाने होंगे।

कोविशील्ड की कीमत घटाए जाने के बारे में सीरम संस्थान के सीईओ पूनावाला ने ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डीसीजीआई ने जनवरी में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसमें एक सीरम की कोविशील्ड है और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल थीं। इससे पहले सीरम संस्थान ने केंद्र सरकार को एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई थी, जिसके बाद कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई थी। इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण होने की घोषणा के बाद हाल ही में सीरम संस्थान और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के नए दाम घोषित किए थे।

परंतु पूनावाला के ताजे एलान के अनुसार, सीरम संस्थान अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा। भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button