Crime

ससुराल आए व्यक्ति की कुंआ में गिर कर हुई मौत

भागलपुर ।जिले में ईशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर सीमानपुर पंचायत के पसाहीचक गांव में मंगलवार को कुआं में गिरकर पंकज चौधरी (30) पिता महेश चौधरी की मौत हो गई।मृतक दो दिन पूर्व अपने पत्नी अर्चना कुमारी और दो बच्चों के साथ ससुराल आए थे। पंकज के ससुराल वालों ने बताया की पंकज चौधरी बाजार गए हुए थे। घर आने के बाद अपनी पत्नी को बताकर वे स्नान करने कुआं के पास गए। कुआं के समीप कजली रहने के कारण वे फिसलकर कुआं के अंदर गिर गए।

घटना की जानकारी मिलने पर ईशीपुर थाना अध्यक्ष अरविंद सहनी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे मशक्कत के बाद कुंआ से शव को बाहर निकाला गया। उधर की जानकारी पा कर पंकज चौधरी के पिता महेश चौधरी और उसके भाई बहन भी वहां पहुंच गए।पंकज के माता पिता और भाइयों ने पंकज की पत्नी पर जान से मार कर कुआं में फेंक देने का आरोप लगाया है। परिजन द्वारा घटना स्थल पर हंगामा भी किया गया। उधर ईशीपुर थाना अध्यक्ष अरविंद सहनी और एएसआई भागरीत दास शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button