UP Live

नये कृषि कानून से किसानों की स्थिति हुई बेहतर – प्रभारी मंत्री

महिला किसान दिवस पर दर्जनों महिला किसान हुईं सम्मानित

दुद्धी, सोनभद्र– नये कृषि कानून से किसानों की आय में अच्छी वृद्धि होने से उनकी स्थिति बेहतर हुई है।सरकार द्वारा अधिकांश उपजों की एमएसपी तय कर देने से किसानों को उनके उपज की अच्छी कीमत मिल रही है।उक्त बातें बेसिक शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी ने दुद्धी में आयोजित महिला किसान दिवस को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के इस नए कृषि कानून से विचौलियों की मंडी समाप्त हो रही है।जिससे वे बौखला गये हैं और किसानों में भ्रम फैलाकर किसान आंदोलन को हवा दे रहे हैं। एमएसपी, मंडी व जमीन पर कब्जे को लेकर विपक्ष द्वारा किसानों में फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने का हर सम्भव प्रयास सरकार कर रही है।श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने दर्जनों ऐतिहासिक कल्याणकारी योजनाएं लाकर समाज के हर व्यक्ति को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है।

जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर 31 करोड़ से भी अधिक खाते खोले गये।उज्वला योजना के तहत हर घर को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये।सौभाग्य योजना के तहत करोड़ो विजली कनेक्शन दिये गये।जहां विजली नही पहुंच सकती है, वहां गरीबों के घर सोलर सिस्टम से घर रौशन किये गये।बिना जाति व धर्म देखे हर पात्र परिवारों को आवास एवं शौचालय दिये गये। खासकर महिला सशक्तिकरण के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लायी हैं।जिसमें आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह से जुड़ी लाखों महिला किसान अपनी कड़ी मेहनत से आज अपने परिवार की रीढ़ बन चुकी हैं।इससे जुड़ी महिलाएं महिला किसान के रूप में अपने परिवार का सम्बल बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज क्रिसमस के साथ साथ पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।अटल जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने दुद्धी को शीघ्र जिला घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने अपने सम्बोधन में दुद्धी को जिला बनाने समेत क्षेत्र की अनगिनत समस्याओं से रूबरू कराया।खासकर दुद्धी को जिला बनाने के लिए चुनाव के दरम्यान भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा किये गए वादा का याद दिलाया।उन्होंने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दरम्यान दुद्धी क्षेत्र की चुनावी सभाओं में पार्टी के शीर्ष नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी,अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी के जितने एवं सरकार बनने पर शीघ्र ही दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था।

किंतु आज तक दुद्धी को जिला नही बनाया गया। आदिवासी बाहुल्य दुद्धी अति पिछड़ा क्षेत्र है, बिना जिला बनाये इसके विकास संभव नही है।जल्द से जल्द चुनावी वादा पूरी करने हेतु मुख्यमंत्री  से वार्ता कर शीघ्र दुद्धी को जिला घोषित करवाने की मांग की।अन्त में मंत्री  द्वारा दर्जनों महिला किसानों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मान किया गया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम रमेश कुमार, सीओ,श्रवण कुमार गोंड़, अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,मनोज मिश्रा, दिलीप पांडेय,मोनू सिंह, सुमित सोनी,मनीष जायसवाल समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उधर डीसीएफ में भी दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड, क्रय विक्रय समिति व जिला सहकारी बैंक के सहयोग से किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विपिन बिहारी एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने स्व.अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस मौके पर सैकड़ो किसानों को अंगवस्त्रम व गुलाब का पुष्प भेंटकर सम्मान किया गया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा देश के किसानों को सम्बोधित करते लाइव प्रसारण भी सभी किसानों को दिखाया गया।इस अवसर पर डीसीएफ के डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी, रामभगत यादव, अयोध्या प्रसाद , रुद्राणी देवी, मुरलीधर, क्रय विक्रय के डायरेक्टर कमलेश सिंह कमल, सहित अपर जिला सहकारी अधिकारी यशवीर सिंह,वी वी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश सिंह, पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, पंकज गोस्वामी,सोहराब खान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर रॉय ने किया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button