National

पूर्व सैन्यकर्मियों और आश्रितों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए रक्षा मंत्रालय ने उठाया खास कदम, अब रात में भी खुलेंगे पॉलीक्लिनिक

​​रक्षा मंत्रालय ने ​​​​कोविड-19 मामलों में आयी तेजी के बीच पूर्व सैन्यकर्मियों और उनके आश्रितों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए भीड़-भाड़ वाले ​​51 ​​ईसी​​एचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) ​​पॉलीक्लिनिक में अतिरिक्त ​​अनुबंध कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती को मंजूरी दी है।​ रक्षा मंत्री राजनाथ के ​इस फैसले से​ ​पूर्व सैन्यकर्मियों और उनके आश्रितों ​को रात के ​समय भी तत्काल चिकित्सा ​सुविधा मिल सकेगी​​​। ​​​

https://twitter.com/PBNS_India/status/1386977874599550977?s=20

15 अगस्त तक अस्थायी भर्ती को मंजूरी
​सेना ने ​भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना​ के तहत देशभर में ​51 ईसीएचएस ​​​​पॉलीक्लिनिक​ खोल रखे हैं जहां 55 लाख पूर्व सैनिकों ​का इलाज​ किया जाता है​।​​ ​अभी तक यह ​पॉलीक्लिनिक​ सिर्फ दिन में ही खुलते थे, लेकिन ​​कोविड-19 मामलों में आयी तेजी के बीच​ इन्हें रात में भी खोले जाने की जरूरत महसूस की गई है​।​ इसलिए ​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने​ ​​देशभर के भीड़भाड़ वाले 51 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में अधिकृत कर्मचारियों के अतिरिक्त ​​अनुबंध कर्मचारियों की ​​​​15 अगस्त, 2021 तक​ के लिए ​​अस्थायी भर्ती को मंजूरी दे दी है।

इतने स्वास्थ्यकर्मी होंगे तैनात
इन ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए एक-एक ​​चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, वाहन चालक और चौकीदार सहित अनुबंध कर्मचारियों को तीन महीने की अवधि के लिए ​रखा जाएगा​​।​ इन्हें ​स्टेशन मुख्यालय के माध्यम से​ ​​सामान्य कामकाज के घंटों के ​अलावा रात्रि ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा​।​​ ​​​

इन शहरों में होगी तैनाती
इन ​अनुबंध कर्मचारियों​ की तैनाती लखनऊ, दिल्ली कैंट (बीएचडीसी), ​बेंगलुरु (शहरी), देहरादून, कोटपूतली, अमृतसर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू, नई दिल्ली (लोधी रोड), सिकंदराबाद, आगरा, अंबाला, ग्रेटर नोएडा, गुरदासपुर, पुणे, त्रिवेंद्रम, जालंधर, कानपुर, गुरुग्राम, गुड़गांव (सोहना रोड), होशियारपुर, मोहाली, चंडीमंदिर, इलाहाबाद, गाजियाबाद (हिंडन), पठानकोट, जोधपुर, लुधियाना, रोपड़, तरणतारन/पट्टी, कोलकाता, दानापुर (पटना), खड़की (पुणे), लोहगांव (पुणे), पालमपुर, बरेली, कोल्हापुर, योल, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुंटूर, बैरकपुर, चेन्नई, गोरखपुर, पटियाला, नोएडा, भोपाल, कोच्चि, वेल्लोर और रांची​ की क्लीनिक में की जाएगी​।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button