HealthState

आयुष मंत्रालय कल से करेगा दिल्ली के 7 केन्द्रों पर ‘आयुष– 64’ का निःशुल्क वितरण

आयुष मंत्रालय ने दिल्ली के कई स्थानों पर ‘आयुष– 64’ का निःशुल्क वितरण शुरू कर दिया है। यह व्यवस्था अस्पताल के बाहर के कोविड मरीजों के लिए पिछले शनिवार से शुरू हुई है। होम आइसोलेशन और कुछ सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा व्यवस्थित आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल से लाभ उठा सकते हैं। बताना चाहेंगे, सोमवार से इस निःशुल्क वितरण के 7 और केंद्र चालू हो जाएंगें।

https://twitter.com/moayush/status/1391367879245942786

इन केन्द्रों पर किया जाएगा वितरण

‘आयुष-64’ बिना लक्षण वाले, हल्के और मध्यम स्तर के कोविड-19 मरीजों को दिया जाएगा। दिल्ली के जिन सात केंद्रों पर यह उपलब्ध होगा उनके नाम इस प्रकार हैं :

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए), सरिता विहार (सुबह 9.30 बजे – दोपहर 1.00 बजे)

2. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, अशोक रोड (सभी सात दिन, सुबह 8.30 बजे – शाम 4.30 बजे)

3. रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव पार्ट -1, जामिया नगर, ओखला (सुबह 9 बजे – शाम 5 बजे)

4. यूनानी मेडिकल सेंटर, कमरा नं.111-113, मुख्य ओपीडी भवन, प्रथम तल, गेट नं.7, सफदरजंग अस्पताल (सुबह 9 बजे – शाम 4 बजे)

5.यूनानी स्पेशलिटी क्लिनिक, डॉ. एम. ए. अंसारी हेल्थ सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (सुबह 9 बजे – शाम 4.30 बजे)

6.सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट, गली नं.66, पंजाबी बाग (सुबह 9.30 बजे – 4 बजे) और सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योग और नेचुरोपैथी, डी-ब्लॉक, जनकपुरी (सुबह 9 बजे – 12 बजे)

7. रोहिणी में सेक्टर 19 में सीसीआरवाईएन का प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल (9 बजे- दोपहर 12 बजे)

इसके अलावा जीपीओ कॉम्प्लेक्स के बी- ब्लॉक में स्थित आयुष भवन के रिसेप्शन पर भी एक बिक्री काउंटर स्थापित किया गया है, जहां आयुष –64’ और आयुरक्षा किट दोनों देने की व्यवस्था की गई है।

आरटीपीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड दिखा कर ले सकते हैं ‘आयुष– 64’

मरीज ‘आयुष– 64’ की गोलियों का एक मुफ्त पैक प्राप्त करने के लिए अपनी आरटीपीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट और अपने आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट प्रतियों के साथ इन केंद्रों पर जाना होगा। मरीज का कोई प्रतिनिधि भी मरीज की रिपोर्ट और आधार दिखा कर ‘आयुष– 64’ का पैक लेकर जा सकता है। जरूरी होने पर, इन गोलियों की पुनःपूर्ति भी निःशुल्क की जाएगी।

‘आयुष –64’ हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के उपचार में पाया गया है उपयोगी

‘आयुष–64’ की सिफारिश आयुर्वेद और योग पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल में की गई है। गौरतलब है कि ‘आयुष–64’ एक पॉली हर्बल औषधि है, जो कोविड -19 के बिना लक्षण वाले, हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के उपचार में उपयोगी है। इसे आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा आइसोलेशन में रहने वाले कोविड​-19 के मरीजों के इलाज के लिए उपयुक्त पाया गया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button