Business

शेयर बाजार :तिमाही परिणाम पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई : वैश्विक बाजार की मजबूती के बीच स्थानीय स्तर पर दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी होने वाले परिणाम पर रहेगी।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623.36 अंक अर्थात 0.94 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 66684.26 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.5 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी लेकर 19745 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इससे सप्ताहांत पर मिडकैप 154.28 अंक मजबूत होकर 29547.28 अंक और स्मॉलकैप 444.76 अंक की छलांग लगाकर 34146.66 अंक पर रहा।स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईओसी, एक्सिस बैंक, आईजीएल, केनरा बैंक, आईडीबीआई, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, सिप्ला, पीएनबी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम आने वाले हैं। इस पर निवेशकों की नजर रहेगी।

इसके साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख, कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक की भी बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम मजबूत रहने से एसबीआई, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस समेत 18 दिग्गज कंपनियों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 529.03 अंक की उड़ान भरकर 66,589.93 अंक और निफ्टी 146.95 अंक की तेजी लेकर 19,711.45 अंक पर रहा। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, एलटी और टीसीएस समेत 13 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 205.21 अंक की उड़ान भरकर 66,795.14 अंक और निफ्टी 37.80 अंक की तेजी लेकर 19,749.25 अंक पर रहा।

अमेरिका में उम्मीद से अधिक मजबूत तिमाही परिणाम आने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील और विप्रो समेत 20 कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 302.30 अंक की उड़ान भरकर पहली बार 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 67,097.44 अंक और निफ्टी 83.90 अंक की तेजी लेकर 19,833.15 अंक पर पहुंच गया।विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल के डिमर्जर से आईटीसी, मारुति, एसबीआई और रिलायंस समेत 22 कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 474.46 अंक चढ़कर 67,571.90 अंक और निफ्टी 146 अंक की तेजी लेकर 19,979.15 अंक पर रहा।

वहीं, देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के राजस्व अनुमान में कटौती से उसके शेयर समेत 21 कंपनियों में आठ प्रतिशत से अधिक तक की गिरावट के दबाव में आज सेंसेक्स 1.31 प्रतिशत लुढ़ककर 67 हजार अंक के शिखर से नीचे गिर गया। सेंसेक्स 887.64 अंक का गोता लगाकर 66,684.26 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 234.15 अंक लुढ़ककर 19,745.00 अंक पर रहा।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button