
हफ्ते के आखिरी दिन लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 450 तो निफ्टी में 126 अंकों की गिरावट
मुंबई । लगातार चार दिनों तक घरेलू शेयर बाजार में बढ़त रहने के बाद आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। बाजार लाल निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 पर खुला है। वहीं, निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 पर ओपन हुआ है। बता दें कि कल वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट 50 हजार के ऊपरी स्तर पर ओपन हुआ था, निफ्टी भी 15 हजार के पार पर खुला था। हालांकि बाद में मामूली बढ़त के साथ बाजार बंद हुए थे। सेंसेक्स 32 यानी .06% बढ़त के साथ 49,765 पर बंद हुआ था। वहीं निफ़्टी भी 17 प्वाइंट बढ़कर 14,881 पर बंद हुआ था।
आज NSE पर मार्केट ओपन होते समय सबसे अधिक विप्रो का शेयर उछला है। विप्रो के शेयर में 4% तक का उछाल रहा. इसके बाद बजाज ऑटो के शेयर में तेजी रही। बजाज ऑटो का शेयर 3.25% उछला। ओएनजीसी के शेयर में 2% की बढ़त रही। डाक्टर रेड्डीज और इनफ़ोसिस के शेयर में 1-1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देख गई। इसके अलावा, आज श्बसे अधिक एचडीएफसी बैंक के शेयर में 3% तक की गिरावट रही। इसके बाद एचडीएफसी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
BSE पर मार्केट खुलते समय करीब 2,070 कंपनियों के शेयरों में कारोबार चल रहा है। इनमें 1,029 शेयरों में बढ़त तो 953 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज मार्केट कैप 2,08,86,466.38 करोड़ रुपये है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स पर कुल 30 इंडेक्स में से 11 में बढ़त है। 19 गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल?
S&P 500 गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। फेसबुक की मजबूत कमाई से इसे फायदा लाभ हुआ, जबकि निवेशकों को अमेजन के आगामी परिणामों की प्रतीक्षा है। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.71% बढ़कर 34,059.42 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.64% बढ़कर 4,210.02 पर पहुंच गया। निफ्टी वायदा 7:20 IST पर सिंगापुर के एक्सचेंज में 14,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।