फेड रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की संभावना से गिरा बाजार
मुंबई : अमेरिकी फेड रिजर्व के एक बार फिर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, दूरसंचार और रियल्टी समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार ने पिछले लगातार तीन दिन की तेजी गंवा दी और आधी फीसदी से अधिक गिरकर बंद हुआ।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 316.94 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत का गोता लगाकर 61002.57 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.65 अंक यानी 0.51 प्रतिशत लुढ़ककर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17944.20 अंक पर आ गया।
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत टूटकर 24,685.27 अंक और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत फिसलकर 28,046.40 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3590 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1945 में गिरावट जबकि 1503 में तेजी रही वहीं 142 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 17 में लिवाली हुई।बीएसई के 15 समूहों में गिरावट का रुख रहा।
इस दौरान कमोडिटीज 0.08, सीडी 0.37, एफएमसीजी 0.26, वित्तीय सेवाएं 0.96, हेल्थकेयर 0.86, आईटी 1.06, दूरसंचार 1.30, यूटिलिटीज 0.23, ऑटो 0.66, बैंकिंग 1.23, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.56, धातु 0.31, पावर 0.36, रियल्टी और टेक समूह के शेयर 1.17 प्रतिशत कमजोर रहे।अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुख नकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24, जर्मनी का डैक्स 0.82, जापान का निक्केई 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.28 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत उतर गया।(वार्ता)