Entertainment

द केरल स्टोरी : एक्ट्रेस अदा शर्मा ने किया शिव तांडव पाठ, शंख बजाकर किया फैन्स को इंप्रेस

मुंबई । द केरल स्टोरी’ फिलहाल इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को लेकर जितने भी विवाद हुए और बैन की बातें हुई इसका इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा फायदा मिला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है और इसी बात का धन्यवाद करने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा भगवान शिव के दरबार में पहुंचीं।

अदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो शिव मंदिर में बैठी मंत्र पाठ करती नजर आ रही हैं। शिवलिंग खूबसूरत फूलों से सजा है। लोग बीच-बीच में आकर जल चढ़ा रहे हैं और अदा आंखें बंद किए अपना पाठ कर रही हैं। पीले कुर्ते और सफेद दुपट्टे में अदा बेहद प्यारी लग रही हैं। उनकी इस सादगी और पूजा पाठ के अंदाज को देखकर उनके फैन्स भी काफी इंप्रेस हैं। खासतौर से जब वो आखिर में शंख बजाती हैं तो दिल जीत लेती हैं।

37 देशों में रिलीज होगी फिल्म द केरेला स्टोरी

पॉपुलर फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’ जब से रिलीज हुई है, इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। एक कंट्रोवर्शियल फिल्म होने के बावजूद ‘द केरेला स्टोरी’ सिनेमाघरों में ताबडतोड कमाई कर रही है। यह फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी और पिछले शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है। साथ ही अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने घोषणा की है कि, यह फिल्म 12 मई को 37 देशों में रिलीज होने जा रही है।

बता दें कि, अदा शर्मा ने केरल स्टोरी का समर्थन करने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया और अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने लिखा आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं, इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार करने के लिए धन्यवाद।(वीएनएस )

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली ‘द केरल स्टोरी’ की टीम

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button