CrimeUP Live

सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी,पति ही निकल हत्यारा

धर्म विशेष के प्रेमी पति को प्रिया का धर्म न बदलने की जिद लगा नागवार,दोस्त संग मिलकर कर दी हत्या

चोपन, सोनभद्र – चोपन में युवती की सिर कलम कर हुई निर्मम हत्या का पर्दाफाश करते हुए,पुलिस ने हत्यारे पति संग उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 21 सितम्बर को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे प्रीतनगर में झाड़ियों के बीच एक युवती की सिर कटी शव मिली थी।

इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकार मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया। परन्तु स्थानीय लोग पहचान न सके। दूसरे दिन मृतका की शिनाख्त प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी नारायण निवासी चोपन के रूप में कई गयी।इस निर्मम हत्या के पर्दाफाश एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया था। टीम ने अथक लगन व परिश्रम से हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। स्वाट,एसओजी,सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बग्घा नाला पुल के नीचे से एजाज उपरोक्त अपने एक साथी के साथ पकड़ लिया गया।अभियुक्तो की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू, लोहे की राड़ व फावड़ा बरामद किया गया । पुछताछ करने पर अभियुक्त एजाज उर्फ आशिक द्वारा बताया गया कि प्रिय द्वारा धर्म परिवर्तन न करने पर उसके द्वारा दोस्त शोएब के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपी एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीतनगर वार्ड चोपन, शोएब पुत्र यूनूस प्रीतनगर चोपन का निवासी है।आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन मय सीम कार्ड,घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड,चाकू आलाकत्ल,घटना में प्रयुक्त फावडा,अल्टो कार बरामद कर लिया गया।हत्या का खुलासा करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,चोपन एसएचओ नवीन तिवारी,एसओजी प्रभारी अमित त्रिवेदी,चोपन एसएसआइ अवधेश यादव, कांस्टेबल जगदीश मौर्या,जितेन्द्र पाण्डेय,अरविन्द सिंह,विरेन्द्र कुशवाहा, हरिकेश,यादव,रितेश पटेल,अमर सिंह,सौरभ राय,प्रकाश सिंह,दिलीप कश्यप,अमित सिंह, शामिल थे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button