
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में विवाह के चंद घंटों के बाद ही दूल्हे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी।बरात लौटने के बाद की सारी रस्में पूरी भी नहीं हुई थीं, इससे पहले ही दुल्हन विधवा हो गई। घर की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसा कब और कैसे हुआ यह कोई नहीं जानता लेकिन नई नवेली दुल्हन की मांग उजड़ गई, घटना सुनकर बेसुध नवविवाहिता के चीत्कार ने सबको द्रवित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीण भी हैरान हैं।
मैनपुरी में दरोगा की सड़क हादसे में मौत
मैनपुरी : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दरोगा की मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार बेबर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश गौतम बाइक से आईजीआरएस की शिकायत की जांच करने जा रहे थे कि बेबर-मोहम्मदाबाद मार्ग पर दहेड़ मोड़ पर फर्रुखाबाद से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सबइंस्पेक्टर राकेश गौतम की मौत हो गयी।
बांदा में युवक ने गोली मार कर की आत्महत्या
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक युवक ने अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि रीगा गांव निवासी सुबराती के पुत्र हबीब (28) ने अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया गया। साथ ही मौके पर फील्ड यूनिट एवम् फॉरेंसिंग टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किए गए। अवैध तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्रवाई की गई।(वार्ता)