Breaking News

प्रमाणपत्र पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिले

आपका परिश्रम ही आपका भविष्य का निर्धारण करेगा-चेयरमैन

दुद्धी, सोनभद्र– तहसील मुख्यालय के आइडियल सेवा समिति के बैनर तले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बीते चार महीने में 910 घण्टे के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 86 प्रशिक्षु प्रमाणपत्र मिलते ही शनिवार को चहकने लगे| इसमें से 28 मेधावी ग्रामीण युवक-युवतियों को देश के राजधानी के एक सम्मानित निजी संस्था से नौकरी का आफर भी मिल गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने प्रमाण पत्र वितरण के पूर्व संस्था के क्रिया कलापों का जायजा लेते हुए संस्था के निदेशक दीपक तिवारी समेत अन्य अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए जनपद के दुरूह ग्रामीण अंचल से आये युवक एवं युवतियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रतिभावान बनाया,जो देश के राजधानी में जाकर क्षेत्र का मान बढ़ाएंगे|

प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से निश्चित तौर पर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं के सुनहरे भविष्य का मार्ग खुलेगा| प्रोजेक्ट हेड नरेंद्र शर्मा ने बताया कि देश के योग्य प्रशिक्षकों के जरिये इस संस्था में दाखिला लिए प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें सहायक इलेक्टिशयन,रीटेल सेल्स एसोसिएट्स के तौर पर तैयार किया गया है| इस संस्था से निकलने वाला यह पहला बैच है| निदेशक दीपक तिवारी एवं सचिव औरंगजेब आलम ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व भदोही जनपद के अलावा मेघालय,झारखंड,बिहार,बंगाल एवं मध्य प्रदेश में युवाओं को क्वालिटीपरक प्रशिक्षण देने के कार्य में जुटी हुई है| इस मौके पर प्रशिक्षक रिया गुप्ता,विनीता,प्रतिभा आदि लोग उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button